राष्ट्रीय

Big Breaking News: फेसबुक के 53 करोड़ यूजर्स का डाटा लीक

Shiv Kumar Mishra
4 April 2021 10:39 AM IST
Big Breaking News: फेसबुक के 53 करोड़ यूजर्स का डाटा लीक
x

Big Breaking News: फेसबुक के 53 करोड़ यूजर्स का डाटा लीक होने की खबर सामने आई है. हैकर का दावा है मैंने पूरा डाटा लीक कर लिया है. मैंने ये भी जानकारी जुटा ली है कि अब तक फेसबुक पर कितना यूजर काम कर रहा है.

फेसबुक पर इस खबर का बड़ा असर पड़ेगा अगर डाटा लीक हुआ तो फेसबुक के ग्राहकों में हडकम्प मचना तय मानियेगा. निजी विवरण चुराने वाले हैकर ने दावा किया है कि मैंने जो डाटा चुराया है उसमें फोन नंबर समेत अन्य डाटा शामिल है. हैकर ने विवरण को मुफ्त में सार्वजनिक भी किया है.

उसने कहा है कि दुनिया में फेसबुक के 60 करोड़ यूजर्स हैं. इन में से भारत में 29 करोड़ फेसबुक यूजर्स है, वहीं अमेरिका में 24 करोड़ फेसबुक यूजर है. इस खबर से यूजर्स में हडकम्प मचना तय माना जाएगा.

Next Story