राष्ट्रीय

सदन में पोर्न देख रहे थे ब्रिटिश सांसद, पार्टी ने किया सस्पेंड, फिर MP ने भी रोते हुए माफी मांगकर दिया इस्तीफा

Arun Mishra
1 May 2022 11:07 AM IST
सदन में पोर्न देख रहे थे ब्रिटिश सांसद, पार्टी ने किया सस्पेंड, फिर MP ने भी रोते हुए माफी मांगकर दिया इस्तीफा
x
सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद अपनी हरकत को 'इन ए मूमेंट ऑफ मैडनेस' बताया और रोते हुए सभी से माफी भी मांगी।

ब्रिटेन से एक चौकानें वाली खबर सामने आ रही है। ब्रिटेन में एक सांसद को शर्मनाक हरकत के चलते अपने पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा। दरअसल, ब्रिटेन में सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी के सांसद नील पारिस को हाउस ऑफ कॉमन्स (ब्रिटिश संसद का निचला सदन) में कार्यवाही के दौरान मोबाइल फोन पर पोर्न वीडियो देखने का आरोपी पाया गया है।

इस शर्मनाक हरकत के बाद हड़कंप मच आगया जिसके बाद पारिस ने शनिवार को संसद सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद अपनी हरकत को 'इन ए मूमेंट ऑफ मैडनेस' बताया और रोते हुए सभी से माफी भी मांगी।

ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन की कंजरवेटिव पार्टी ने नील पारिस को शुक्रवार को ही उस समय सस्पेंड कर दिया था, जब पारिस ने अपनी इस हरकत के लिए पार्लियमेंट स्टेंडर्डस कमिश्नर के पास रिपोर्ट की थी। इसके बाद शनिवार को पारिस ने संसद सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया। हालांकि शुक्रवार को उन्होंने कहा था कि वह जांच पूरी होने तक संसद सदस्य के तौर पर काम करते रहेंगे।

आरोपी सांसद नील पारिस पेशे से किसान हैं। पारिस ने शनिवार को BBC को दिए इंटरव्यू में रोते हुए कहा, आखिर में मैं देख सकता हूं कि जो हंगामा और नुकसान मेरे कारण मेरे परिवार और मेरी संसदीय एसोसिएशन को उठाना पड़ा है, वह नहीं होना चाहिए था।

Next Story