- Home
- /
- राष्ट्रीय
- /
- अंतर्राष्ट्रीय
- /
- iPhone इस्तेमाल नहीं...
iPhone इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे सरकारी कर्मचारी, इस देश की सरकार ने लगाया बैन!
iPhone का क्रेज युवाओं के बीच काफी ज्यादा है, यूजर्स की संख्या भी लगातार बढ़ती ही जा रही है। इसे केवल सरकारी नौकरी करने वाले नहीं, प्राइवेट वाले भी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अब पडोसी देश चीन ने केंद्रीय सरकारी एजेंसियों के अधिकारियों को एप्पल के आईफोन और अन्य विदेशी ब्रांड वाले उपकरणों का उपयोग काम के लिए नहीं करने या उन्हें कार्यालय में नहीं लाने का आदेश दिया है।
सरकार ने इसे बैन करते हुए एक बड़ा कारण बताया है। इससे विदेशी कंपनियों पर देश की निर्भरता कम होगी और देशी ब्रांड को बढ़ावा मिलने की बात कही गई है। इस फैसले से चीन और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ने की भी संभावना है। इसके साथ ही दोनों देश कि कंपनी की भी मुश्किलें बढ़ सकती है।
आपको बतादें उधर, ऐपल कंपनी iPhone 15 को एक मेगा इवेंट में 12 सितंबर को लॉन्च करने की तैयारी में है। इससे पहले सरकार की तरफ से आईफोन को बैन किया गया है। इसे सरकारी कर्मचारी चाह कर भी इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं ऐपल के स्मार्टफोन को दफ्तर में लेकर जाने पर भी बैन लगा दी गई है।