राष्ट्रीय

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मां का निधन, इटली में हुआ अंतिम संस्कार

Arun Mishra
31 Aug 2022 7:16 PM IST
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मां का निधन, इटली में हुआ अंतिम संस्कार
x
सोनिया गांधी की मां पॉओला माइनो का 27 अगस्त को निधन हो गया.

Sonia Gandhi Mother Passes Away: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की मां पॉओला माइनो का 27 अगस्त को निधन हो गया. मंगलवार को इटली में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया. सोनिया गांधी पिछले हफ्ते अपनी मां से मिलने के लिए निकली थीं. बता दें कि सोनिया गांधी हेल्थ चेकअप के लिए विदेश यात्रा पर हैं. उनके साथ बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा भी गए हैं.

सोनिया गांधी बीते सप्ताह ही स्वास्थ्य जांच के लिए विदेश यात्रा पर गईं थी. इस समय वह विदेश में ही हैं. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी उनके साथ हैं. बीते कुछ सालों में राहुल और प्रियंका गांधी ने कई बार विदेश यात्रा की हैं. राहुल गांधी को तो अपनी विदेश यात्राओं को लेकर कई बार विरोधी दलों की आलोचना भी झेलनी पड़ी है. इस पर पार्टी को सफाई देनी पड़ी थी कि वो एक बीमार रिश्तेदार को देखने के लिए विदेश यात्रा पर गए हैं.

सोनिया गांधी की मां करीब 90 साल की हैं. सोनिया गांधी अपनी मां को देखने के लिए 23 अगस्त को ही इटली रवाना हो गई थीं.

Next Story