राष्ट्रीय

तालिबान के क्रूर आतंक के सामने, हाथों में जनता के अफगानी झंडे...

Desk Editor
20 Aug 2021 5:53 AM GMT
तालिबान के क्रूर आतंक के सामने, हाथों में जनता के अफगानी झंडे...
x

काबुल : 19 अगस्त को अफगानिस्तान का स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है और इस बार भी अफगानी लोग हाथों में अफगानी झंडे लेकर कूच कर चुके हैं। ऐसे प्रदर्शन काबुल सहित अनेकों प्रांत में हो रहे हैं अफगानी लड़ाके लोगों को देखकर उन पर गोलीबारी कर रहे हैं जिसमें काफी खून खराबा भी हो रहा है।

लेकिन अफगान लोगों का विश्वास है कि वह दिन जरूर तालिबान को धूल चटा देंगे। ऐसा लोगों का ही विश्वास है जिससे उन्होंने हाथों में झंडे थाम लिए हैं। पूरे शहर में इस तरह के प्रदर्शन देखे जा सकते हैं काबुल के हवाई अड्डे पर भी इस प्रकार के प्रदर्शन लगातार जारी है

ऐसा ही अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में हुआ जहां पर आम लोगों के प्रदर्शन के बाद तालिबान ने 24 घंटे का कर्फ्यू लगा दिया।

तालिबान की गोलीबारी में कई लोगों की मौत भी हो गई है अफगानिस्तान में स्वतंत्रता दिवस रैली में राष्ट्रीय ध्वज लहराने पर तालिबान लड़ाकों द्वारा भीड़ पर गोली चलाने को लेकर अफगानी लोग सड़को पर उतर आए हैं।

Next Story