
इंडोनेशिया में बड़ा हादसा : फुटबॉल मैच के दौरान हिंसा के बाद मची भगदड़ में 129 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल, देखिए- हादसे की दर्दनाक तस्वीरें

Indonesia Football Match Tragedy: इंडोनेशिया में बड़ा हादसा हुआ है. इंडोनेशिया में शनिवार रात को एक फुटबॉल मैच खेला गया, जिसने सैकड़ों लोगों की जान ले ली. यह दर्दनाक हादसा इंडोनेशिया में ईस्ट जावा के केपंजेन शहर में हुआ, जहां घरेलू फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत एक मैच खेला जा रहा था. फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ में 129 लोगों की मौत हो गई और 180 लोग घायल हो गए. इंडोनेशियाई पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.
पूर्वी जावा के पुलिस प्रमुख निको अफिंटा ने संवाददाताओं से कहा कि अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुराबाया के बीच मैच समाप्त होने के बाद, हारने वाली टीम के समर्थकों ने ग्राउंड पर हमला कर दिया. इस पर पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी जिससे भगदड़ मच गई. हादसे में दम घुटने के मामले सामने आए. समाचार एजेंसी रायटर ने यह खबर दी है.
स्थानीय समाचार चैनलों के वीडियो फुटेज में लोग मलंग के स्टेडियम में दौड़ते हुए और शवों को ले जाते हुए दिखाए गए हैं.
इंडोनेशियाई शीर्ष लीग बीआरआई लीग 1 ने इस मैच के बाद एक सप्ताह के लिए खेलों पर रोक लगा दी है. इस मैच में पर्सेबाया ने 3-2 से जीत हासिल की थी. इंडोनेशिया के फुटबॉल संघ (PSSI) ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक करीब 40 हजार दर्शक इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे. मैच के नतीजे के बाद कुछ फैन्स गुस्सा हो गए और आक्रोश में आकर मैदान के अंदर घुस गए. इसी दौरान उन्होंने उपद्रव मचाना शुरू कर दिया.
यह मैच पेरसेबाया सुराबाया (Persebaya Surabaya) और अरेमा फुटबॉल क्लब (Arema football club) के बीच खेला गया. यह मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें पेरसेबाया टीम ने 3-2 से जीत दर्ज की. बता दें कि पेरसेबाया सुराबाया और अरेमा फुटबॉल क्लब एकदूसरे के कठोर प्रतिद्वंदी माने जाते हैं.
करीब दो दशक बाद किसी मैच में अरेमा फुटबॉल क्लब को पेरसेबाया के खिलाफ हार मिली है. शायद फैन्स इस हार को पचा नहीं सके.
More than 100 people died after a riot broke out at an Liga 1 football match between Arema and Persebaya at Kanjuruhan Stadium in Malang, Indonesia #NewsBreak #news #BreakingNews #Indonesia #malang #FIFAMobileIndonesia #fifa #FIFA23 #soccer pic.twitter.com/tpgYPUAfnw
— That Guy Shane (@ProfanityNewz) October 1, 2022




