लाइफ स्टाइल

Satya Nadella Son Died: माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला के बेटे का 26 साल की उम्र में निधन, इस बीमारी से थे पीड़ित

Arun Mishra
1 March 2022 12:39 PM IST
Satya Nadella Son Died: माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला के बेटे का 26 साल की उम्र में निधन, इस बीमारी से थे पीड़ित
x
माइक्रोसॉफ्ट ने अपने एक्सीक्यूटिव स्टाफ को एक ईमेल में इसकी जानकारी दी.

माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प (Microsoft Corp) के सीईओ सत्या नडेला (Satya Nadella) के बेटे जैन नडेला (Zain Nadella) की सोमवार को मौत हो गई. जैन नडेला सेरेब्रल पाल्सी बीमारी से ग्रसित थे और उनकी उम्र महज 26 साल थी. माइक्रोसॉफ्ट ने अपने एक्सीक्यूटिव स्टाफ को एक ईमेल में इसकी जानकारी दी.

नडेला के करियर में बेटे का योगदान

सत्या नडेला 2014 से माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ हैं. वह कई मौकों पर बताते रहे हैं कि उनके करियर में बेटे जैन का बहुत योगदान है.

एक बार उन्होंने कहा था, 'जैन के पैदा होने के बाद मेरे लिए चीजें बदलने लगीं. उसके जन्म ने हर चीज पर असर किया. मैं कैसे सोचता हूं, कैसे लीड करता हूं और किस तरह लोगों से रिलेट करता हूं...ये सब जैन के आने से बदल गया.' हॉस्पिटल के सीईओ ने ऐसे किया याद जैन का इलाज चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल में चल रहा था. जैन की मौत के बाद हॉस्पिटल के सीईओ जेफ स्पेरिंग ने बोर्ड से एक मैसेज में कहा, 'जैन को म्यूजिक की पसंद के लिए याद किया जाएगा. उनकी शानदार मुस्कान से हर उस इंसान को खुशी मिलती थी, जो उनसे प्यार करते थे.

माइक्रोसॉफ्ट ने स्टाफ से की ये अपील

कंपनी ने स्टाफ को भेजे ईमेल में कहा कि सभी शोक संतप्त परिजनों के लिए प्रार्थना करें और उन्हें इससे बाहर आने की प्राइवेसी व स्पेस दें.

Next Story