
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Oscar Award 2023:...
Oscar Award 2023: ऑस्कर में छा गया फिल्म RRR का "नाटू नाटू" सॉन्ग, तो "द एलीफैंट विस्परर्स" को मिला शॉर्ट सब्जेक्ट केटेगरी में बेस्ट डाक्यूमेंट्री का ऑस्कर अवॉर्ड

ऑस्कर अवॉर्ड 2023 में भारत ने अपना डंका बजाया है। ऑस्कर 2023 में भारतीय फिल्म RRR ने इतिहास रच दिया है। इस साल डायरेक्टर एसएस राजमौली की फिल्म RRR के गाने "नाटू नाटू" को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है, तो वहीं ऑस्कर 2023 में भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म "द एलिफेंट व्हिस्परर्स" ने भी अवॉर्ड जीता.लोगों ने प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की इस फिल्म को खूब प्यार दिया।
इससे पहले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी जीत चुकी है नाटू-नाटू सॉन्ग
नाटू-नाटू' सॉन्ग एमएम कीरावणी ने कम्पोज किया है और चंद्रबोस ने इसे लिखा है और इस गाने तो जूनियर एनटीआर और रामचरण पर फिल्माया गया है. ये गाना हिंदी में "नाचो नाचो", तमिल में "नट्टू कूथु" और कन्नड़ में "हल्ली नातु" के रूप में रिलीज किया गया था. इस गाने ने 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में भी अवॉर्ड जीता था.इससे पहले 'नाटू-नाटू' ने बेस्ट सॉन्ग के लिए क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड भी जीता था।
इंसान और आदमी के बीच के प्रेम को दर्शाता है "द एलिफेंट व्हिस्परर्स"
"द एलिफेंट व्हिस्परर्स" फिल्म की कहानी एक दक्षिण भारत में रहने वाले कपल बोमन और बेली की है, जो एक छोटे से अनाथ हाथी को घर लाते हैं और उसका नाम रघु रखते हैं। वह अपने परिवार की तरह ही उस हाथी की देखभाल करते हैं।
'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' में इंसान और जानवर के बीच के प्यार और उनकी बॉन्डिंग को बड़ी ही खूबसूरत तरह से इस डॉक्यूमेंट्री में उतारा गया है। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
Satyapal Singh Kaushik
न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।




