राष्ट्रीय

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी की कोरोना वायरस से मौत

Arun Mishra
20 May 2020 2:16 PM GMT
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी की कोरोना वायरस से मौत
x
पाकिस्तान में ये पहला मामला है जब कोरोना से किसी जन प्रतिनिधि की मौत हुई है.

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी 'पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ' की सदस्य शाहीन रजा की मौत हो गई है. पाकिस्तान में ये पहला मामला है जब कोरोना से किसी जन प्रतिनिधि की मौत हुई है.

65 वर्षीय शाहीन रजा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से विधानसभा सदस्य थीं. दो दिन पहले ही उनकी टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसके बाद से उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. कहा जा रहा है कि रजा किसी पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुई थीं. वहीं विधानसभा के एक और सदस्य के उनके संपर्क में आने की बात सामने आई है.

पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने शाहीन रजा की मौत पर शोक जताया है. शाहीन रजा का अंतिम संस्कार कोरोना की मानक प्रक्रिया (SOP) के तहत किया जाएगा.

इससे पहले पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. बता दें कि, पाकिस्तान में कोरोना वायरस का आंकड़ा 45,898 पहुंच गया है और 985 लोगों की मौत हो चुकी है.

Next Story