अंतर्राष्ट्रीय

फ्लाइट में कपल ने की बेशर्मी की हदें पार! सबके सामने ही करने लगे गंदी हरकतें, वीडियो हुआ वायरल!

Arun Mishra
13 May 2024 5:31 AM GMT
फ्लाइट में कपल ने की बेशर्मी की हदें पार! सबके सामने ही करने लगे गंदी हरकतें, वीडियो हुआ वायरल!
x

(Picture: SWNS)

फ्लाइट में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।

ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। खबर है कि मंगलवार को उड़ान के दौरान फ्लाइट में ही एक कपल ने बेशर्मी की हद पार कर दी और सभी के सामने सेक्स एक्ट या यौन गतिविधियां करने लगे। नाराज यात्रियों ने इसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया है। कहा जा रहा है कि कपल की हरकतें परिवार और बच्चों की मौजूदगी के बीच भी जारी रहीं।

मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को लंदन हीथ्रो से डबलिन के लिए फ्लाइट रवाना हुई थी। इसमें मौजूद एक कपल करीब 20 मिनट तक एक-दूसरे को अश्लील तरीके से छूता रहा। 26 वर्षीय फैरा भी उसी फ्लाइट में थीं। उन्होंने अखबार से बातचीत में बताया, 'मैं बोलते समय हर बार अपने भाई की तरफ देख रही थी और तब मैंने दूसरी तरफ की सीटों पर हरकतें देखीं।'

उन्होंने कहा, 'एकदम स्पष्ट था। लड़की फ्लाइट में 15 से 20 मिनट तक लड़के साथ अश्लील हरकतें कर रही थी।' उन्होंने आगे बताया, 'वे इन गतिविधियों में लगे रहे, जो कि बहुत हैरान करने वाला था, क्योंकि फ्लाइट में बच्चे भी मौजूद थे। एक बच्चा वहां भाग रहा था, जो ये सब देख सकता था। जब उन्हें सीट बेल्ट लगाने के लिए कहा गया, तो जाहिर तौर पर उसने कपड़े ठीक किए। वो सब बहुत घिनौना था।'

खबर है कि फैरा ने इस मामले का वीडियो भी बनाया है। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, 'उन लोगों ने खुद को स्कार्फ से ढक लिया था, लेकिन सब समझ रहा था कि क्या हो रहा है...। जब मैंने इस बात पर गौर किया, तो हमारी उड़ान 38 मिनट की बची थी। भाई के साथ सीट पर बैठकर इस तरह की चीजों का गवाह बनना वो सब बहुत शर्मिंदा करने वाला था।'

अखबार के अनुसार, ब्रिटिश एयरवेज के एक प्रवक्ता ने कहा, 'हमारे केबिन क्रू को उड़ान के दौरान के दौरान किसी परेशानी के बारे में नहीं बताया गया। अगर उन्हें जानकारी दी गई होती, तो उन लोगों ने इससे निपटने के लिए जरूरी कदम उठाए होते।'


Next Story