राष्ट्रीय

अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में हंगामा, इमरान खान की बढ़ी मुश्किलें

Sakshi
9 April 2022 11:49 AM GMT
अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में हंगामा, इमरान खान की बढ़ी मुश्किलें
x
कुरैशी ने कहा कि सरकार के पास इसकी जानकारी है कि कैसे विदेशी ताकतें हमारे यहां सत्ता परिवर्तन कराना चाह रही है।

पाकिस्तान में चल रही सियासी उठापठक अभी थमी नहीं है। प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) का विदेशी साजिश (Foreign Conspiracy) वाला कार्ड वाला बयान अब उन्हीं पर उलटा पड़ता हुआ नजर आ रहा है। आज पाकिस्तानी संसद में इमरान खान नहीं पहुंचे। हालांकि उनकी ओर विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी पहुंचे। कुरैशी ने कहा कि सरकार के पास इसकी जानकारी है कि कैसे विदेशी ताकतें हमारे यहां सत्ता परिवर्तन कराना चाह रही है। उन्होंने कहा कि हम इसको सबके सामने नहीं रख सकते, वरना इससे विदेश रिश्ते बिगड़ जाएंगे। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई व पीएमएल-एन के नेता शहबाज शरीब ने कड़ा ऐतराज जताते नेशनल असेंबली के स्पीकर से कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कार्रवाई हो। अगर विदेशी साजिश की बात होगी तो बात दूर तक जाएगी। हालांकि स्पीकर असर कैसर ने कहा कि विदेशी ताकतों की साजिश वाले मुद्दे पर भी चर्चा होनी चाहिए।

पाकिस्तानी संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली (National Assembly) में आज का दिन काफी अहम माना जा रहा है जहां इमरान सरकार को बहुमत साबित करना है। दो दिन पहले पाकिस्तान (Pakistan) की सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court Of Pakistan) ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग का आदेश दिया था। आज सदन में इस प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत शहबाज शरीफ ने की। अविश्वास प्रस्ताव को विदेशी साजिश बताने पर शहबाज शरीफ भड़क उठे और उन्होंने स्पीकर से गुजारिश की कि वे संविधान के साथ खड़े रहें।

इसके बाद जमकर शोर-शराबा हुआ। भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजे कार्यवाही स्थगित कर दी गई लेकिन अभी दोबारा कार्रवाई शुरू नहीं हो सकती है। आज अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है। अविश्वास प्रस्ताव से पहले इमरान खान ने कानूनी विशेषज्ञों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक अहम बैठक की।

Next Story