राष्ट्रीय

चिली के पास अंटार्कटिका बेस में 7.0 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके, सुनामी की चेतावनी

Arun Mishra
24 Jan 2021 10:03 AM IST
चिली के पास अंटार्कटिका बेस में 7.0 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके, सुनामी की चेतावनी
x
भूकंप के तेज झटकों के बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है।

चिली में अंटार्कटिक बेस के पास शनिवार रात भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप (Tremors) की तीव्रता 7.0 मापी गई है. इस जगह को साउथ सेटलैंड आइलैंड्स भी कहा जाता है. जिसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है.

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के डाटा के अनुसार भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार शनिवार रात 2336 पर महसूस किए गए। इसका केंद्र दक्षिण शेटलैंड द्विप के पास 7.8 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया।

अभी तक फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। चिली ने भूकंप के तेज झटकों के बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है और सैन्य ठिकाने को खाली करने के निर्देश दिए हैं।

चिली का यह एयरफोर्स बेस अंटार्कटिका में देश का सबसे बड़ा बेस है, जिसमें एक गांव, अस्पताल, स्कूल, बैंक, पोस्ट ऑफिस और चैपल भी स्थित है. गर्मियों में यहां की अधिकतम आबादी 150 है, जबकि सर्दियों में औसतन 80 लोग यहां रहते हैं.

इससे पहले चिली-अर्जेंटीना सीमा पर पूर्वी सैंटियागो से 30 किमी दूर 5.6 तीव्रता का भूकंप आया था.

Next Story