राष्ट्रीय

नेपाल से तारा एयरलाइंस का विमान हुआ गायब, 22 यात्री हैं सवार

Satyapal Singh Kaushik
29 May 2022 6:15 AM GMT
नेपाल से तारा एयरलाइंस का विमान हुआ गायब, 22 यात्री हैं सवार
x
चार भारतीय यात्री भी हैं सवार

नेपाल में तारा एयर के एक विमान का संपर्क टूट गया है। विमान ने रविवार सुबह उड़ान भरी थी। एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, तारा एयर के डबल इंजन विमान ने आज सुबह पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ान भरी थी। आखिरी बार विमान से सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर संपर्क हुआ था।अधिकारियों ने बताया कि विमान में 22 यात्री सवार हैं। बता दें कि तारा एयर कंपनी मुख्य रूप से कनाडा में निर्मित ट्विन ओटर विमानों को उड़ाता है।

चार भारतीय यात्री भी हैं सवार

नेपाल के स्थानीय मीडिया के अनुसार लापता विमान में 4 भारतीय और 3 जापानी नागरिक भी सवार हैं। बाकी सभी शेष नेपाली नागरिक थे और विमान में चालक दल सहित कुल 22 यात्री हैं। मीडिया के अनुसार अधिकारी लगातार संपर्क साधने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

धौलागिरी पहुंचकर टूटा संपर्क

वहां के मुख्य जिला अधिकारी नेत्र प्रसाद शर्मा ने एएनआइ को बताया कि विमान को मस्टैंग जिले में जोमसोम के आसमान के ऊपर देखा गया था और फिर उसे माउंट धौलागिरी की ओर मोड़ दिया गया था। उन्होंने बताया कि इसके बाद से यह संपर्क में नहीं आया है।

विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका

विमान का संपर्क टूटे एक घंटे से ज्यादा का समय बीत गया है. आशंका जताई जा रही है कि विमान पड़ाडियों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हालांकि आधिकारिक तौर पर एयरलाइन की तरफ से अभी कुछ नहीं कहा गया है. विमान में सवार लोग सुरक्षित हैं भी या नहीं अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. फिलहाल सर्च अभियान तेजी से चलाया जा रहा है.

साल 2016 में भी हुआ था विमान हादसा

बता दें कि साल 2016 में भी तारा का एक विमान लापता होने के बाद क्रैश हो गया था। जानकारी के अनुसार उत्तरी नेपाल के पहाड़ी इलाके में लापता हुए 23 यात्रियों को लेकर तारा हवाई जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में सभी यात्री मारे गए थे। गौरतलब है कि उड़ान का कुल समय 19 मिनट था, लेकिन उड़ान भरने के आठ मिनट बाद विमान ने संपर्क खो दिया था।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story