राष्ट्रीय

जब महिला के सामने मास्क का अंडरवियर पहनकर निकला शख्स, लोग हो गए देखकर हैरान

Shiv Kumar Mishra
25 July 2020 7:20 PM IST
जब महिला के सामने मास्क का अंडरवियर पहनकर निकला शख्स, लोग हो गए देखकर हैरान
x
जब मास्क का अंडरवियर पहन निकला शख्स...

लंदन में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच एक व्यक्ति मास्क का अंडरवियर पहनकर घूमता नजर आया। जिसकी भी निगाह उसकी ओर गई, सभी अचंभित होकर उसे देखने लगे। इस दौरान वह युवक कई महिलाओं के सामने से भी निकला। आसपास खड़े कई लोग उस युवक की तस्वीरें लेते भी दिखाई दिए।

लंदन में मास्क अनिवार्य

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण ऑक्सफोर्ड सहित लंदन के कई इलाकों में मास्क अनिवार्य हो गया है। यहां लोगों को किसी भी दुकान से बिना मास्क के कोई भी सामान नहीं मिल रहा है। ऐसे में युवक का मास्क का अंडरवियर पहनकर टहलना कई तरह के सवाल पैदा कर रहा है।

सोशल मीडिया में शेयर हो रही तस्वीर

अभी तक अर्धनग्न होकर टहलते युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। न ही यह साफ हो पाया है कि क्या पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई की है या नहीं। ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट के पास टहलते हुए इस युवक की तस्वीर सोशल मीडिया में भी जमकर शेयर की जा रही है।

ब्रिटेन में 3 लाख के करीब कोरोना संक्रमण के मामले

ब्रिटेन में कोरोना वायरस का कहर अब धीमा पड़ता दिखाई दे रहा है। वर्ल्डोमीटर के अनुसार, ब्रिटेन में कोरोना वायरस से अबतक 297,914 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि, 45,677 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। हालांकि सरकार कोरोना वायरस के रोकधाम से जुड़े कई कड़े कदम उठा रही है।

Next Story