
- Home
- /
- राज्य
- /
- जम्मू कश्मीर
- /
- जम्मू कश्मीर के...
जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में पाकिस्तान ने की गोलाबारी, 2 सीआरपीएफ जवान शहीद और 2 पुलिसकर्मी शहीद

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान द्वारा छह बजे मेंढर, बालाकोट और कृष्णाघाटी सेक्टरों में नियंत्रण रेखा के साथ युद्धविराम उल्लंघन किया है. इसके ठीक कुछ समय बाद जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में पाकिस्तान ने गोलाबारी की जिसमें 2 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गये है. पूरा देश आज पायलट अभिनंदन की घर वापसी पर ख़ुशी मना रहा था उस समय में पक्सितान ने फायरिंग कर फिर भारत को एक झटका दिया है.
पाकिस्तान ने आज सीमा पर तीन जगह सीज फायर पर कर चुकी है. जिसमें भारतीय अर्धसैनिक बल के जवान शहीद हो गये है. इसमें अभी अभी मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए है. पाकिस्तान इधर विंग कमांडर अभिनंदन को वापस लौटा रहा है तो उधर अंदर ही अंदर भारत पर हमला करता जा रहा है. जबकि जम्मू कश्मीर पुलिस के दो जवान और शहीद होने की खबर मिली है.
बता दें कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है जबकि पीएम इमरान बातचीत की बात कर रहे थे. क्या होगा इस बातचीत से जिसमें भारतीय सेना के जवान शहीद हो रहे है.




