Archived

जम्‍मू कश्‍मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने ढेर किए 2 आतंकी, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

Vikas Kumar
24 March 2018 12:32 PM IST
जम्‍मू कश्‍मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने ढेर किए 2 आतंकी, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद
x
जम्‍मू कश्‍मीर के अनंतनाग में भारतीय सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया है। इतना ही नहीं, आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों ने हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए हैं।

अनंतनाग : जम्‍मू कश्‍मीर के अनंतनाग मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। इतना ही नहीं, आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों ने हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग के दूरू इलाके के शिस्त्रागाम गांव में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने 23 मार्च की रात इस क्षेत्र में एक तलाशी अभियान शुरू की।

उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी के बाद दोनों ओर से कुछ गोलीबारी हुई, जिसके बाद अभियान रात भर के लिए रोक दिया गया। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ शनिवार सुबह फिर से शुरू हुई, जिसमें दो आतंकवादी ढेर हो गए।

गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को कुपवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया था। उस दिन बताया जा रहा था कि एनकाउंटर के बाद भी वहां 2-3 आतंकी छिपे हो सकते हैं। और वह कभी भी किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं।

Next Story