जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा : किस्तवाड़ में खाई में गिरी बस 33 की मौत 22 घायल

Special Coverage News
1 July 2019 10:35 AM IST
जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा : किस्तवाड़ में खाई में गिरी बस 33 की मौत 22 घायल
x
यह हादसा किश्तवाड़ के सिरगवारी केशवन इलाके में हुआ। जहां एक मिनी बस के एक गहरी खाई में गिर गई।

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। किश्तवाड़ हादसे में 33 लोगों की मौत हो गई हैं जबकि 22 लोग घायल हैं। अभी शवों को मौके से निकाला नहीं जा सका है। घायलों को जम्मू एयरलिफ्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। यह हादसा किश्तवाड़ के सिरगवारी केशवन इलाके में हुआ। जहां एक मिनी बस के एक गहरी खाई में गिर गई।

मिनीबस का नंबर जेके-17-6787 बताया जा रहा है। यह हादसा सुबह करीब पौने आठ बजे हुआ।मिनीबस में क्षमता से कहीं ज्यादा यात्री सवार थे। यह मिनीबस यात्रियों को लेकर केशवन से किश्तवाड़ की तरफ आ रही थी।


हादसे में घायल यात्रियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. दुर्घटना स्थल पर बचाव कार्य में स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की मदद की और कई यात्रियों को हादसे का शिकार हुई मिनीबस में फंसे लोगों को बाहर निकाला. मौके पर राहत-बचाव काम जारी है. हालांकि अभी दुर्घटना में मारे गए लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

Next Story