
- Home
- /
- राज्य
- /
- जम्मू कश्मीर
- /
- जम्मू में सेना के चीता...
जम्मू कश्मीर
जम्मू में सेना के चीता हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, दोनों पायलट सुरक्षित
Arun Mishra
3 Feb 2020 5:34 PM IST

x
खबर के मुताबिक सुबह 11.15 बजे तकनीकी खराबी के चलते सेना के चीता हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फिलहाल दोनों पायलट सुरक्षित हैं.
जम्मू के रियासी जिले में सेना के चीता हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. खबर के मुताबिक सुबह 11.15 बजे तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. हालांकि इस दुर्घटना में दोनों पायलट सुरक्षित हैं
डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल अभिनव नवनीत के मुताबिक, हेलिकॉप्टर उधमपुर से रियासी तक एक रूटीन सॉर्ट पर था, अचानक रोटर में कुछ खराबी आई और तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. लैंडिंग के दौरान हेलिकॉप्टर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सेना की स्थानीय यूनिट के साथ स्थानीय निवासी भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने पायलटों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाने में मदद की. फिलहाल इस हादसे के कारणों को जानने के लिए सेना ने इस मामले में कोर्ट आफ इनक्वायरी के आदेश दे दिए है.
Next Story




