Archived

तस्करी: 40 करोड़ की हेरोइन के साथ पकड़ा गया जवान, पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

आनंद शुक्ल
27 Nov 2017 1:10 PM IST
तस्करी: 40 करोड़ की हेरोइन के साथ पकड़ा गया जवान, पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
x
मोहम्मद अनवर को कल गिरफ्तार किया गया और उसके पास से आठ किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। हेरोइन पर अफगानिस्तान का लेबल था।

जम्मू: पुलिस महानिरीक्षक (जम्मू) एस डी सिंह जमवाल ने आरोपी को मीडिया के सामने पेश करते हुए कहा कि राजौरी जिले के नौशेरा में लाम गांव के निवासी मोहम्मद अनवर को कल गिरफ्तार किया गया और उसके पास से आठ किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। हेरोइन पर अफगानिस्तान का लेबल था। जमवाल ने बताया कि हेरोइन की यह खेप दिल्ली भेजी जानी थी। उन्होंने कहा कि आरोपी ने सेना का अधिकारी होने का दावा किया और उसके दावे की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ से संबंधित कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मोहम्मद आलम सेना की 17 जम्मू कश्मीर लाइट इंफेंट्री (जैकलाई) में तैनात है। हालांकि जैकलाई की बटालियन जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में है, लेकिन इन दिनों उसकी तैनाती दिल्ली स्थित सैन्य मुख्यालय में थी। आलम का फिलहाल कोई आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है। जम्मू पुलिस ने आलम से मिली जानकारियों को पंजाब पुलिस से साझा किया है, ताकि लुधियाना में जुड़े इस मामले के तार को जोड़ कर जांच को आगे बढ़ाया जा सके। आईजीपी ने दावा किया कि हेरोइन पर अफगानिस्तान की मुहर लगी है। आशंका है कि हेरोइन सीमापार पाकिस्तान से आई है। इस मामले में कुछ और लोगों की पुलिस तलाश कर रही है।

उन्होंने कहा कि खेप पर अफगान लेबल होने से संकेत मिलता है कि इसकी तस्करी पाकिस्तान से की गई थी और अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र में मादक पदार्थों का उत्पादन किया जा रहा है। विभिन्न छापों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों के कारोबार को समाप्त करने के लिए अभियान जारी रहेगा।

Next Story