
बड़ी खबर: जम्मू कश्मीर के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह का इस्तीफा, अब ये होंगे नये डिप्टी सीएम

जम्मू और कश्मीर के डेप्युटी सीएम निर्मल सिंह ने रविवार रात को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनकी जगह कविंदर गुप्ता सूबे के अगले डेप्युटी सीएम होंगे। गुप्ता फिलहाल जम्मू-कश्मीर विधानसभा के स्पीकर हैं। बता दें कि सोमवार को महबूबा मुफ्ती मंत्रिपरिषद में फेरबदल होने वाला है और ऐसी संभावना है कि बीजेपी मंत्रिपरिषद में कुछ नए चेहरों को लाएगी। शपथ ग्रहण समारोह के निमंत्रण पत्र के अनुसार राज्यपाल एन. एन. वोहरा सोमवार को दोपहर 12 बजे कन्वेंशन सेंटर में मंत्रिपरिषद में शामिले किए जाने वाले मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
अधिकारियों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के बजाय कन्वेंशन सेंटर में इसलिए किया जा रहा है क्योंकि जम्मू कश्मीर सरकार पहले ही अपना अड्डा ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में स्थानांतरित कर चुकी है। राज्य सरकार साल में दो बार अपना सचिवालय बदलती है। वह 6 महीने श्रीनगर से और 6 महीने जम्मू से अपना कामकाज करती है। जम्मू स्थित जम्मू-कश्मीर सरकार के सचिवालय, राजभवन शुक्रवार को बंद हो गए थे और वह 7 मई को श्रीनगर में अन्य सचल कार्यालयों के साथ खुलेंगे। ऐसी अटकलें हैं कि पीडीपी की सहयोगी बीजेपी 2 रिक्तियों को भरने के अलावा कुछ अन्य हो हटाकर मंत्रिपरिषद में नए चेहरे को शामिल कर सकती है।




