Archived

कश्मीर में सेना को बड़ी सफलता, 3 आतंकी गिरफ्तार, सर्च ऑपरेशन जारी

Vikas Kumar
16 Nov 2017 1:30 PM IST
कश्मीर में सेना को बड़ी सफलता, 3 आतंकी गिरफ्तार, सर्च ऑपरेशन जारी
x
जम्मू-कश्मीर में सेना को बड़ी सफलता मिली है। जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले के जंगल में छिपे आतंकवादियों की तलाश के लिए सुरक्षा बलों का खोजी अभियान आज भी जारी है...

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले के जंगल में छिपे आतंकवादियों की तलाश के लिए सुरक्षा बलों का खोजी अभियान आज भी जारी है। जम्मू-कश्मीर में सेना को बड़ी सफलता मिली है। सेना और राज्य पुलिस के संयुक्त अभियान ऑपरेशन हलनकुंड के तहत कुलगाम समेत राज्य के अन्य इलाकों से 3 आतंकवादियों को जिंदा पकड़ा गया है। इसमें से एक आतंकी घायल है।

पुलिस महानिरीक्षक मुनीर खान ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 14 नवंबर को यह ऑपरेशन शुरू हुआ था। पहले दिन एक आतंकवादी मार गिराया गया और इस ऑपरेशन में एक सैनिक भी शहीद हो गया।

उन्होंने बताया, गिरफ्तार आतंकवादियों की पहचान अत्ता मोहम्मद मलिक, शम्स उल बकर और बिलाल शेख के रूप की गई है। उन्होंने बताया कि अत्ता का घायल हालत में अरेस्ट किया गया जो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हम सोचते हैं कि इलाके में दो और आतंकवादी छिपे हुए हैं जिसके लिए ऑपरेशन जारी है।

इस बड़ी सफलता पर सेना ने कहा है कि जब तक जरूरत रहेगी, तब तक यह अभियान चलता रहेगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उपरी क्षेत्रों में बर्फीली हवाओं और बारिश की परवाह किए बगैर सुरक्षा बल इस अभियान को चला रहे हैं। सुरक्षा बलों को इस आशय की सूचना मिली थी कि इन जंगलों में हिजबुल मुजाहिदीन और लश्करे तैयबा के आतंकवादी छिपे हुए हैं। माना जा रहा है कि यहां अभी भी कईं आतंकवादी छिपे हुए हैं।

Next Story