Archived

श्रीनगर में BSF कैंप पर आतंकी हमला, 1 आतंकी ढेर

Arun Mishra
3 Oct 2017 8:26 AM IST
श्रीनगर में BSF कैंप पर आतंकी हमला, 1 आतंकी ढेर
x
श्रीनगर एयरपोर्ट के करीब स्थित बीएसएफ कैंप पर मंगलवार तड़के आतंकवादी हमला हुआ है। आतंकियों ने बीएसएफ की 182वीं बटालियन को निशाना बनाकर यह हमला किया है, जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है।
श्रीनगर : श्रीनगर एयरपोर्ट के करीब स्थित बीएसएफ कैंप पर मंगलवार तड़के आतंकवादी हमला हुआ है। आतंकियों ने बीएसएफ की 182वीं बटालियन को निशाना बनाकर यह हमला किया है। इसे आत्मघाती हमला बताया जा रहा है। हमले में तीन जवानों के जख्मी होने की खबर है, जबकि जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है।
बाकी बचे आतंकी कैंपस के अंदर मौजूद एक बिल्डिंग में घुस गए हैं। इनकी संख्या 2 से 3 बताई जा रही है। सुरक्षा बलों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया है। सुरक्षा के मद्देनजर श्रीनगर एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।
बताया जा रहा है कि सुबह करीब 4.30 बजे आतंकवादियों ने बीएसएफ कैंप में घुसने की कोशिश की। तुरंत हरकत में आए जवानों ने आतंकवादियों पर जवाबी हमला किया। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी की है। सभी वाहनों और यात्रियों को एयरपोर्ट की तरफ जाने से रोक दिया गया है। एयरपोर्ट के कर्मचारियों को भी एयरपोर्ट नहीं जाने दिया जा रहा है। अगले आदेश तक सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है। इलाके में स्थित कश्मीर वैली स्कूल भी आज नहीं खुलेगा।
घटनास्थल पर भारी संख्या में सुरक्षाबल मौजूद हैं। सीआरपीएफ, 53 राष्ट्रीय राइफल्स, बीएसएफ और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के जवानों ने उस इमारत को चारों तरफ से घेर लिया है, जिसके अंदर आतंकवादी घुसे हुए हैं। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग चल रही है।

Next Story