Archived

छुट्टी पर आए बीएसएफ जवान को आतंकवादियों ने घर पर घुसकर मारी गोली, परिवार के 4 अन्य लोग घायल

आनंद शुक्ल
28 Sept 2017 12:31 PM IST
छुट्टी पर आए बीएसएफ जवान को आतंकवादियों ने घर पर घुसकर मारी गोली, परिवार के 4 अन्य लोग घायल
x
बांदीपुरा के हाजिन इलाके में बुधवार रात आतंकवादियों ने बीएसएफ जवान रमीज अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक रमजान 26 अगस्त 2017 से लगातार 37 दिनों की छुट्टी पर थे। घायलों में अहमद पारे, जावेद अहमद पारे, अफजल पारे और हबला बेगम शामिल हैं।

जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर में बांदीपुरा के हाजिन इलाके में बुधवार रात आतंकवादियों ने बीएसएफ जवान रमीज अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सघन तलाशी अभियान शुरू किया है। इस आतंकी हमले में शहीद जवान रमीज अहमद के चार रिश्तेदार घायल भी हुए थे।

बताया जा रहा है कि लश्कर के कुछ आतंकवादी रमजान पारे के घर पहुंचे और उन्हें बाहर आने को कहा। जब रमजान के परिजनों ने विरोध किया और उन्हें बाहर नहीं आने दिया तो आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। जिसमें बीएसएफ जवान रमजान पारे की मौत हो गई जबकि उनके परिवार के चार लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक रमजान 26 अगस्त 2017 से लगातार 37 दिनों की छुट्टी पर थे। घायलों में अहमद पारे, जावेद अहमद पारे, अफजल पारे और हबला बेगम शामिल हैं।

आधिकारिक सूत्रों के बताया कि सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस का विशेष अभियान दल (एसओजी) तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने बांदीपोरा जिले के हाजिन क्षेत्र के कई गांवों में गुरुवार को तड़के संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने बीएसएफ जवान रमीज अहमद पैरा की हत्या के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया।
गौरतलब है कि इस वर्ष मई में दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की आतंकवादियों द्वारा अपहरण कर हत्या किए जाने के बाद यह अपनी तरह की पहली घटना है। हालांकि इसके बाद सेना, सुरक्षा बलों और पुलिस ने अपने कर्मियों को कश्मीर में स्थित अपने घरों में छुट्टियों के दौरान अतिरिक्त एहतियात बरतने के निर्देश जारी किए थे।
इस बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राजस्थान में तैनात तथा छुट्टी पर घर आए बीएसएफ जवान की हत्या की कड़ी निंदा की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की भी कामना की है।

Next Story