
पुंछ में सीमापार से फायरिंग में बच्चे की मौत, दिखे 5-7 आतंकी

जम्मू कश्मीर: कुछ दिन पहले ही पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों तथा गांवों पर मोर्टार के गोले दागे और छोटे हथियार से गोलीबारी की जिसमें दो आम नागरिक घायल हो गए थे। जम्मू-कश्मीर के पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में एक 9 साल के लड़के और एक लड़की की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य नागरिक घायल हो गए। मारे गए लड़के की पहचान इसरार अहमद के रूप में हुयी है। मृतक बच्चा करनी सेक्टर का नागरिक था।
इसके अलावा कुपवाड़ा के तंगधार में भी 5-7 घुसपैठिये दिखाई दिए हैं। सेना और घुसपैठियों में मुठभेड़ शुरू हो गई है, बताया जा रहा है कि सेना ने एक घुसपैठिये को मार गिराया है।
#Visuals Ceasefire violation by Pakistan in Keri and Digwar areas of Poonch district (J&K), three civilians injured. pic.twitter.com/LOPXLVoNOc
— ANI (@ANI) October 2, 2017




