जम्मू कश्मीर

इन 8 ट्विटर अकाउंट्स से खतरे में कश्‍मीर की शांति, गृह मंत्रालय ने बंद करने की सिफारिश की

Special Coverage News
12 Aug 2019 7:30 PM IST
इन 8 ट्विटर अकाउंट्स से खतरे में कश्‍मीर की शांति, गृह मंत्रालय ने बंद करने की सिफारिश की
x
राज्‍य के प्रशासन ने गृह मंत्रालय को कई ऐसे ट्विटर हैंडल्‍स की जानकारी, जो भ्रामक खबरें फैलाते रहे हैं.

श्रीनगर: विशेष दर्जा हटने के बाद सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू कश्मीर में पहली ईद शांतिपूर्ण तरीके से मनाई गई. जम्मू कश्मीर पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सोमवार सुबह जानकारी दी गई कि घाटी के विभिन्न हिस्सों में ईद की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. अब तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है."

प्रशासन शांति व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए न केवल ग्राउंड पर बल्कि सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर बनाए हुए हैं. राज्‍य के प्रशासन ने गृह मंत्रालय को कई ऐसे ट्विटर हैंडल्‍स की जानकारी, जो भ्रामक खबरें फैलाते रहे हैं.

गृह मंत्रालय ने ट्विटर इन सभी अकाउंट्स को बंद करने की सिफारिश की है. ऐसे कुल 8 अकाउंट्स हैं, जिन्‍हें बंद करने के लिए सरकार ने ट्विटर से कहा है.

1. @kashmir787 Voice of Kashmir

2. @Red4Kashmir — MadihaShakil Khan

3. @arsched — Arshad Sharif

4. @mscully94 — Mary Scully

5. @sageelaniii — Syed Ali Geelani

6. @sadaf2k19

7. @RiazKha61370907

8. RiazKha723

जम्मू कश्मीर से विशेष राज्‍य का दर्जा हटाते हुए केंद्र सरकार ने इसे केंद्रशासित प्रदेश घोषित किया है. साथ ही लद्दाख को भी केंद्रशासित प्रदेश बनाया गया है. जम्‍मू कश्‍मीर से 370 हटने के बाद सोशल मीडिया पर सरकार की लगातार नजर बनी हुई है. खुफिया एजेंसियों ने भी सोशल मीडिया से भ्रामक खबरें फैलाने के बारे में आशंका जताई गई है.

Next Story