
- Home
- /
- राज्य
- /
- जम्मू कश्मीर
- /
- लापता BSF जवान का शव...
जम्मू कश्मीर
लापता BSF जवान का शव पाकिस्तान में मिला, पाक रैंजर्स ने किया बरामद
Special Coverage News
1 Oct 2019 3:18 PM IST

x
Special Coverage Breaking NEWS
बीएसएफ के जवान परितोष मंडल का शव पाकिस्तान की ओर पाकिस्तान रैंजर्स ने बरामद किया है. परितोष 28 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अईक नल्लाह इलाके के पास से लापता हो गए थे.
बताया जा रहा है कि बातचीत करते समय वह नाले में गिर गए थे, जिसके बाद वह डूब गए गए थे. उन्हें ढूंढने के लिए बीएसएफ और एसडीआरएफ ने एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया. पाकिस्तान रैंजर्स और स्थानीय लोगों ने भी जवान को ढूंढने में मदद की.
बता दें कि अईक नल्लाह भारत से पाकिस्तान की ओर बहती है और बारिश के दौरान इसका पानी और बढ़ जाता है.
Next Story




