जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर : सोमवार तड़के भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.5 रही तीव्रता

Arun Mishra
8 Feb 2021 3:02 AM GMT
जम्मू-कश्मीर : सोमवार तड़के भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.5 रही तीव्रता
x
आज तड़के 4:56 बजे भूकंप के झटके से धरती में कांपी.

जम्मू-कश्मीर में सोमवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने (Richter scale) पर भूकंप की तीव्रता 3.5 रही. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, आज तड़के 4:56 बजे भूकंप के झटके से धरती में कांपी. अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है.

इससे पहले बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था. मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कहीं से भी किसी नुकसान की खबर नहीं है. उन्होंने कहा कि भूकंप शायद कम तीव्रता का होगा और इससे लोगों में दहशत नहीं फैली. वहीं मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि झटका शाम सात बजकर 59 मिनट पर आया था. उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था.

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story