Archived

ED ने अलगाववादी नेता यासीन मलिक फेमा के तहत जारी किया नोटिस

Vikas Kumar
3 Nov 2017 7:16 PM IST
ED ने अलगाववादी नेता यासीन मलिक फेमा के तहत जारी किया नोटिस
x
वर्तन निदेशालय (ED) ने जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को फेमा के तहत नोटिस जारी किया है।...

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को फेमा के तहत नोटिस जारी किया है। सूत्रों के अनुसार ईडी ने 48.23 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा को लेकर कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक तथा दो अन्य को फेमा नोटिस जारी किया है।

सूत्रों की माने तो केंद्रीय जांच एजेंसी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून के विभिन्न प्रावधानों के तहत जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख और श्रीनगर के एक दंपति को हाल ही में नोटिस जारी किया। अधिकारियों ने बताया कि एक दशक से भी ज्यादा समय लंबी जांच पूरी होने के बाद अधिकारियों ने फेमा नोटिस जारी किया।

नोटिस में मलिक और दो अन्य लोगों से कहा है कि वे अगले 30 दिनों में नोटिस का जवाब दें। उसके बाद उनके खिलाफ सिविल कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी। ईडी ने मामले में यासीन मलिक को भी सम्मन किया था लेकिन वह कभी पेश नहीं हुए।

दरअसल ये मामला 2001 की एक प्राथमिकी से जुड़ा है जिसे जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दर्ज कराया था। पुलिस ने श्रीनगर स्थित मुश्ताक अहमद डार और उनकी पत्नी शमीमा उर्फ शाजिया उर्फ बिट्टी से एक लाख अमेरिकी डालर (उस समय की विनिमय दर के अनुसार 48.23 लाख रुपए) बरामद किए थे। डार ने कथित तौर पर पुलिस से कहा कि नेपाल के एक व्यक्ति ने उन्हें पैसे दिए थे और रकम जेकेएलएफ प्रमुख को दी जानी थी।

Next Story