जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 2 आतंकी ढेर

Special Coverage News
18 Nov 2018 12:37 PM IST
जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 2 आतंकी ढेर
x
मारे गए दो आतंकियों की पहचान शोपियां के नवाज वागे और पुलवामा के यावर वानी के रूप में हुई है?

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में रविवार तड़के एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन जारी है। मारे गए दो आतंकियों की पहचान शोपियां के नवाज वागे और पुलवामा के यावर वानी के रूप में हुई है। दोनों आतंकी संगठन अल-बदर से जुड़े थे।

जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार तड़के शोपियां के जैनापुरा इलाके में यह मुठभेड़ हुई। पुलिस ने बताया कि इलाके में आतंकियों के होने की एक विश्वसनीय सूचना के आधार पर यहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

पुलिस ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस बीच दोनों तरफ से मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के मुताबिक दो आतंकियों को मार गिराया गया है। कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका को देखते हुए सर्च ऑपरेशन जारी है।

Next Story