
- Home
- /
- राज्य
- /
- जम्मू कश्मीर
- /
- जम्मू-कश्मीर : बडगाम...
जम्मू कश्मीर
जम्मू-कश्मीर : बडगाम में वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान क्रैश, दोनों पायलटों की मौत
Special Coverage News
27 Feb 2019 11:01 AM IST

x
मिग-21 ने श्रीनगर एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. जिसके ठीक बाद एक धमाके के साथ विमान क्रैश हो गया और धू-धू कर जल उठा.
जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी ख़बर आ रही है. बड़गाम में एक फाइटर प्लेन क्रैश हुआ है. बड़गाम में मिग-21 फाइटर प्लेन क्रैश हुआ है. खबरों के मुताबिक तकनीकी गड़बड़ी के चलते ये विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. इस हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गई. इसके साथ ही एक आम नागरिक भी इस हादसे में मारा गया है.
मौके से मिली जानकारी के मुताबिक, मिग-21 विमान तकनीकी खराबी के चलते क्रैश हुआ. हादसे के वक्त पायलट विमान से बाहर निकलने में नाकाम रहे. क्रैश होने के बाद विमान में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने किसी तरह दोनों पायलटों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. इंडियन एयरफोर्स की टेक्निकल टीम मौके पर जांच के लिए पहुंची है
Next Story




