जम्मू कश्मीर

राज्यपाल सतपाल मालिक ने आतंकियों को दी सलाह, इधर नेताओं में मची खलबली

Special Coverage News
21 July 2019 9:58 PM IST
राज्यपाल सतपाल मालिक ने आतंकियों को दी सलाह, इधर नेताओं में मची खलबली
x

जम्‍मू कश्‍मीर के राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक ने रविवार को करगिल में भाषण के दौरान आतंकियों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. मलिक ने कहा, 'आतंकियों को पुलिसवालों की जगह भ्रष्टाचारियों की हत्‍या करनी चाहिए.' उन्‍होंने कहा कि ऐसे लोग ही राज्‍य और देश को लूट रहे हैं.

सत्यपाल मलिक ने कहा, 'ये लड़के जो बंदूक लिए अपने लोगों को मार रहे हैं, पीएसओ, एसडीओ को मारते हैं. क्यों मार रहे हो इनको? उन्हें मारो जिन्होंने तुम्हारा मुल्क लूटा है, जिन्होंने कश्मीर की सारी दौलत लूटी है. इनमें से भी कोई मारा है अभी? बंदूक से कुछ हासिल नहीं होगा.' उन्होंने कहा, 'श्रीलंका में लिट्टे नामक एक संगठन था और उसे समर्थन भी था लेकिन यह भी समाप्त हो गया.

कारगिल लद्दाख पर्यटन महोत्सव में बोल रहे थे मलिक

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने ख्री सुल्तान चो स्पोर्ट्स स्टेडियम कारगिल में कारगिल लद्दाख पर्यटन महोत्सव -2019 के उद्घाटन पर ये विवादित भाषण दिया. राज्यपाल ने कहा कि कारगिल और लेह के में पर्यटन की व्यापक संभावनाएं हैं और यहां इस तरह के पर्यटन उत्सवों की आवश्यकता थी.

उन्होंने कहा कि कारगिल हवाई अड्डे का विस्तार कार्य जल्द ही शुरू होगा और इसके लिए 200 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. मलिक ने ये भी कहा कि इससे न केवल साल भर की कनेक्टिविटी मिलेगी बल्कि क्षेत्र में पर्यटन क्षेत्र को एक नया आयाम मिलेगा.

पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं मलिक

बता दें सत्‍यपाल मलिक का यह ऐसा पहला विवादित बयान नहीं था. इससे पहले भी वे कई बार सरकार के लिए मुसीबत खड़ा करने वाला बयान दे चुके हैं. इसी साल जनवरी में भी उनका आतंकियों को लेकर एक ऐसा ही बयान सामने आया था. उस दौरान उन्‍होंने कहा था कि जब आतंकी मारा जाता है तो उन्‍हें दुख होता है. उन्‍होंने कहा था, ' पुलिस अपना काम बहुत ही अच्‍छे से कर रही है. लेकिन राज्‍य में अगर एक भी जान जाती है तो उन्‍हें दुख होता है, फिर चाहे वे आतंकी ही क्‍यों न हो.




Next Story