
- Home
- /
- राज्य
- /
- जम्मू कश्मीर
- /
- जम्मू कश्मीर में नई...
जम्मू कश्मीर में नई सरकार बनने की हलचल तेज, महबूबा मुफ़्ती ने लिखी राज्यपाल को चिट्ठी, बीजेपी खेमा में मची खलबली

जम्मू-कश्मीर में पीडीपी की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने राज्यपाल को पत्र लिखकर कहा कि वो जल्द ही सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वह राज्यपाल से संपर्क करने की कोशिश कर रही हैं लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. जल्द ही प्रदेश में नई सरकार बनने के संकेत मिल रहे है.
जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही नई सरकार बनने की उम्मीद की जा रही है. इसमें कांग्रेस और एनसी ने सरकार का समर्थन करने का आश्वासन दे दिया है जल्द ही प्रदेश में नई सरकार बन जायेगी. लेकिन राज्यपाल से संपर्क नहीं हो पा रहा है. इसलिए उन्हें पत्र लिख रही हूँ जल्द ही उनसे मुलाकात का समय लिया जाएगा.
जबकि उन्ही की पार्टी के बागी विधायक और नेता इमरान अंसारी ने कहा कि उनकी पार्टी के सोलह विधायक उनके साथ है. इस तरह उनके साथ सिर्फ तेरह विधायक रह जाते है. जिससे वो किस तरह सबसे बड़ी पार्टी होने का दम्भ भर रही है.




