जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर किया एक आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी

Arun Mishra
6 Nov 2020 4:14 AM GMT
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर किया एक आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी
x
दक्षिण जोन के पुलिस ने बताया है कि मुठभेड़ अभी जारी है.

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पंपोर में सुरक्षाबलों (Security Forces) ने मुठभेड़ (Encounter) में एक आतंकी को मार गिराया है. दक्षिण जोन के पुलिस ने बताया है कि मुठभेड़ अभी जारी है. वहीं, कश्मीर में गुरुवार शाम दो अलग-अलग घटनाओं में आतंकियों (Terrorists) की गोलीबारी (Firing) में एक शख्स की मौत हो गई और दूसरा घायल हुआ है. दक्षिणी कश्मीर के अवंतीपोरा के त्राल और पुलवामा के वनपोरा में ये आतंकी घटनाएं हुईं. वनपोरा में दो आंतकियों ने दो लोगों पर गोलीबारी कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

पुलिस ने बताया, "अवंतीपोरा में आतंकियों ने एक दुकानदार को गोली मार दी. इनकी पहचान मोहम्मद अयूब आहंगर के तौर पर हुई है, वो पांजू त्राल के रहने वाले थे. गोली लगने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया."



दोनों आतंकी घटनाओं को लेकर मामला दर्ज

वहीं, पुलवामा जिले में आतंकियों ने एक सुमो-ड्राइवर को गोली मार दी. इनकी पहचान मोहम्मद असलम वानी के रूप में हुई है, वो पुलवामा के वनपोरा इलाके के रहने वाले थे. गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

पुलिस ने बताया, "दोनों ही घटनाओं को लेकर ट्राल और पुलवामा के पुलिस स्टेशन में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इन मामलों में जांच जारी है. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सर्च ऑपरेशन जारी है."

संघर्ष विराम का उल्लंघन भी जारी

दूसरी तरफ, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के तीन सेक्टरों में गुरुवार को भारतीय चौकियों पर बेवजह गोलीबारी की है. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने गुरुवार को शाम के करीब 5.30 बजे कहा कि पाकिस्तान ने यह उल्लंघन पुंछ जिले के शाहपुर, किरनी और कस्बा सेक्टर में किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है.

इस साल की शुरुआत से ही पाकिस्तान साल 1999 में दोनों देशों द्वारा हस्ताक्षरित द्विपक्षीय संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन लगातार करता आ रहा है. जनवरी, 2020 से पाकिस्तान द्वारा किए गए 3,200 से अधिक संघर्ष विराम उल्लंघन में 24 24 नागरिक मारे गए हैं और 100 से अधिक घायल हुए हैं.

Next Story