
- Home
- /
- राज्य
- /
- जम्मू कश्मीर
- /
- जम्मू में दो चौक के...
जम्मू में दो चौक के बदल दिए नाम, अटल चौक और भारत माता चौक किए गये नाम

जम्मू कश्मीर में आज जम्मू नगर निगम ने दो चौक के बदल दिए. मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू नगर निगम द्वारा सिटी चौक और सर्कुलर रोड चौक का नाम क्रमशः भारत माता चौक और अटल जी चौक रखा गया है.
जम्मू नगर निगम (जेएमसी) ने सिटी चौक का नाम बदलकर भारत माता चौक और सर्कुलर रोड चौक का नाम बदलकर अटल जी चौक कर दिया है. हालांकि, जेएमसी के इस कदम का कई लोगों ने स्वागत किया तो कई लोग विरोध कर रहे हैं.
बीजेपी नेता ने रखा था प्रस्ताव
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की वरिष्ठ नेता और जेएमसी की उप महापौर पूर्णिमा शर्मा ने कहा कि मैंने करीब चार महीने पहले आम सभा में एक प्रस्ताव रखा था, जिसमें जनता की मांग पर 'सिटी चौक' का नाम बदलकर 'भारत माता चौक' रखने की मांग की गई थी.
दूसरे चौक का नाम भारत माता चौक रखा गया है.
दो चौक के बदले गए नाम
उप महापौर पूर्णिमा शर्मा ने कहा कि उस प्रस्ताव को पारित कर दिया गया और सिटी चौक का नाम बदलकर भारत माता चौक कर दिया गया. इसके साथ ही सर्कुलर रोड चौक का नाम भी अटल जी चौक कर दिया गया है.
हर साल फहराया जाता है तिरंगा
जम्मू के सिटी चौक पर हर साल गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया जाता है. बीजेपी के नेता कई सालों से इस चौक का नाम बदलकर भारत माता चौक करने की मांग कर रहे थे.




