जम्मू कश्मीर

जम्मू कश्मीर में 7 की मौत 25 घायल, राजौरी में बस गिरी गहरी खाई में

Special Coverage News
26 Aug 2019 7:33 PM IST
जम्मू कश्मीर में 7 की मौत 25 घायल, राजौरी में बस गिरी गहरी खाई में
x

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले कल रविवार को एक मिनी बस खाई में गिर गई। हादसे में 4 महिला और एक बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई और 25 जख्मी हो गए। इनमें से 11 की हालत गंभीर है, जिन्हें जम्मू रेफर किया गया है। सभी लोग पुंछ से शहादरा शरीफ दरगाह जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार, 32 यात्रियों से भरी बस पुंछ के खनेतर से राजौरी जिले के शाहदरा शरीफ की और जा रही थी। तभी डेरा की गली इलाके के पास मैगी मोर पर बस 1,000 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बस में क्षमता से अधिक यात्री थे। पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को वहां से निकालकर राजौरी के एक अस्पताल तक पहुंचाया। दो ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मिनी बस में एक ही परिवार के 30 लोग और कुछ अन्य लोग सवार थे।

Next Story