
Archived
श्रीनगर : CRPF कैंप पर आतंकी हमले की कोशिश नाकाम, 1 जवान शहीद, आतंकियों से मुठभेड़ जारी
Arun Mishra
12 Feb 2018 12:44 PM IST

x
दो आतंकी कैंप की तरफ आते दिखे थे जिसके बाद वहां पर तैनात संतरी ने फायरिंग कर दी और वो फरार हुए।
नई दिल्ली : श्रीनगर में स्थित सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमले की एक कोशिश को नाकाम कर दिया गया है। कारन नगर में दो आतंकी कैंप की तरफ आते दिखे थे जिसके बाद वहां पर तैनात संतरी ने फायरिंग कर दी और वो फरार हुए। दोनों आतंकियों की खोज के लिये सर्च ऑपरेशन चलाया गया है और फिलहाल सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में घायल हुआ एक जवान शहीद हो गया।
कारन नगर स्थित सीआरपीएफ कैंप की तरफ दो आतंकी बैग और एके-47 के साथ जा रहे थे। सुरक्षाबल इन दोनों आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है। इधर सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले के 51 घंटों बाद भी सुंजवान स्थित कैंप में सेना का तलाशी अभियान जारी है। सेना को आशंका है कि वहां पर और आतंकी छुपे हो सकते हैं।
Jammu & Kashmir: One CRPF personnel who was seriously injured in gunfight during ongoing encounter at CRPF camp in Srinagar's Karan Nagar succumbs to injuries. pic.twitter.com/UDEdAD5uDt
— ANI (@ANI) February 12, 2018
शनिवार को हुए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने हमला कर दिया था जिसमें पांच जवानों शहीद हो गए थे और एक नागरिक की भी गोलीबारी में मौत हो गई थी। वहीं सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन में चार आतंकियों को भी मार गिराया है। कैंप में आतंकियों के छिपे होने की आशंका के मद्देनज़र सेना सर्च ऑपरेशन कर रही है।
Next Story




