
बारामूला में 2 आतंकी ढेर, अभी भी 60 आतंकी सीमापार घुसने की फिराक में है

जम्मू कश्मीर: सोमवार सुबह से ही जम्मू कश्मीर के केरी और दिगवार सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया। पाक की तरफ से रहवासी इलाकों को निशाना बनाते हुए भारी मात्रा में फायरिंग की गई और मोर्टार दागे गए। इस फायरिंग में 1 नागरिक की मौत हो गई है।
पाकिस्तान ने एक बार फिर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है जिसमें अब दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हुई है। फायरिंग में 5 अन्य घायल हुए हैं। इस बीच सेना ने सीमा पर घुसपैठ की एक कोशिश भी नाकाम की है। इस मुठभेड़ में अब तक दो आतंकियों को मार गिराया गया है और फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
वहीं बारामूला की 19 डिविज़न के जनरल आर.पी.कलिता ने कहा कि करीब 60-70 पाकिस्तान घुसपैठिये सीमापार से घुसने के लिए तैयार हैं। बता दें कि सोमवार सुबह से ही पाकिस्तान की ओर से कई इलाकों में गोलीबारी की जा रही है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है।
सूत्रों के मुताबिक सेना द्वारा ये कार्रवाई उत्तरी कश्मीर से सटे बारामुला जिले के उरी सेक्टर में की गई है जहां पाक आतंकियों के एक दल द्वारा घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया गया है। इससे पूर्व पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा सुबह के वक्त कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में भी घुसपैठ की कोशिश की गई थी।




