Archived

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में तीन आतंकी को मार गिराया

आनंद शुक्ल
11 Dec 2017 11:18 AM IST
जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में तीन आतंकी को मार गिराया
x
जम्मू के हंदवाड़ा में भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। रविवार देर रात शुरू हुआ एनकाउंटर खत्म हो गया। ऑपरेशन के तहत सिक्यूरिटी फोर्स ने 3 आतंकी को मार गिराया वहीं एक सिविलियन की भी मौत हो गई।

जम्मू-कश्मीर: जम्मू के हंदवाड़ा में भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। रविवार देर रात शुरू हुआ एनकाउंटर खत्म हो गया। ऑपरेशन के तहत सिक्यूरिटी फोर्स ने 3 आतंकी को मार गिराया वहीं एक सिविलियन की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए। उसके इलाके की घेराबंदी कर सेना के जवान क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रहे है। इस एनकाउंटर के बाद एहतियात के तौर पर घाटी के सोपोर, बारामूला, हंदवाड़ा और कुपवाड़ा में इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई है।

जम्मू के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद्य ने ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए कहा कि हंदवाड़ा के उनीसू में मुठभेड़ में तीनों आतंकियों को मार गिराया गया है। उन्होंने यह भी की इस ऑपरेशन में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान शामिल रहे। ऑपरेशन में शामिल जवानों को इसके लिए बधाई देते हुए कहा कि भारी बारिश और ठंड के बावजूद हमारे जवान आतंकियों से पूरी रात लड़ते रहे और सभी को मार गिराया।

आपको बता दें कि इस साल सिक्युरिटी फोर्सेस की कार्रवाई में जो 200 आतंकी मारे गए, उनमेंं से 40 आतंकी डिस्ट्रिक्ट कमांडर या इससे ऊपर के लेवल के थे। इनमें से कई आतंकी चार-पांच साल से एक्टिव थे, जबकि आमतौर पर आतंकियोंं की उम्र हथियार उठाने के दो 2-3 साल बाद खत्म हो जाती है। कश्मीर पुलिस युवाओं के प्रति काफी नर्मी भी बरत रही है। आईजी श्रीनगर मुनीर खान कहते हैं कि जो नए लड़के आतंक की राह पर गए हैं, अगर उन्होंने कोई सीरियस क्राइम नहीं किया है तो उन्हें घर वापसी का पूरा मौका दिया जा रहा है। इन लड़कों से कहा गया है कि उन्हें थाने जाने की भी जरूरत नहीं है, वे सीधे अपने घर चले जाएं। इन लड़कों और उनके परिवार से किसी तरह की पूछताछ नहीं की जाएगी। खान कहते हैं- माफी मतलब माफी।

Next Story