
टेरर फंडिंग केस: 36 करोड़ की अवैध करंसी समेत NIA ने 9 लोगों को किया गिरफ्तार

श्रीनगर : NIA ने जम्मू कश्मीर से टेरर फंडिंग केस में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही गिरफ्तार लोगों के पास से NIA ने 36 करोड़ 34 लाख रुपये के पुराने नोट भी जब्त किए हैं।
एनआईए की ओर से हुई इस कार्रवाई के बाद गिरफ्तार सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार एनआईए द्वारा प्रदीप चौहान, भगवान सिंह, विनोद शेट्टी, शहनवाज मीर, दीपक तोपरानी, माजिद सोफी, एजाज हसन, जसविंदर सिंह और उमर डार को गिरफ्तार किया गया है।
Delhi: NIA has seized demonetised currency worth Rs 36,34,78,500 and arrested 9 persons in J&K terror funding case. pic.twitter.com/YILYw52t0C
— ANI (@ANI) November 7, 2017
एजेंसियां इस बात की भी पड़ताल में जुटी हुई हैं कि इतनी बड़ी संख्या में चलन से बाहर हुई करेंसी इन लोगों तक कैसे पहुंची। हालांकि एनआईए या किसी अन्य एजेंसी की ओर से अब तक इस पूरी कार्रवाई पर कोई बयान नहीं आया है।
आपको बता दें कि हाल ही में वाईसी मोदी एनआईए के नए चीफ नियुक्त किए गए हैं। 30 अक्टूबर को हुई उनकी नियुक्ति के बाद एनआईए की ये बड़ी कार्रवाई है।




