जम्मू कश्मीर

NSA डोभाल अनंतनाग के बाजार में पहुंचे, पैदल घूमकर लोगों से पूछा- कोई तकलीफ तो नहीं?

Special Coverage News
10 Aug 2019 6:09 PM IST
NSA डोभाल अनंतनाग के बाजार में पहुंचे, पैदल घूमकर लोगों से पूछा- कोई तकलीफ तो नहीं?
x
एनएसए अजीत डोभाल ने अधिकारियों से कहा है- किसी भी कश्मीरी को परेशानी न हो

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किए जाने के बाद जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है। पांच दिन बाद शनिवार को जम्मू और घाटी के कुछ हिस्सों में स्कूल-कॉलेज खुले। सोमवार को ईद से पहले एटीएम पर लंबी कतारें नजर आईं और बाजारों भीड़ रही। उधर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने अनंतनाग के बाजार पहुंचे और ईद के लिए बेची जा रही भेड़ों के बारे जानकारी ली। लोगों से उनकी तकलीफों के बारे में पूछा। बच्चों से पूछा- क्या स्कूल बंद होने से खुश थे?

जम्मू नगरपालिका सीमा के सभी इलाकों से धारा 144 हटा ली गई है। हालांकि, प्रशासन ने स्पष्ट किया कि कश्मीर के संवेदनशील इलाकों में निषेधज्ञा के तहत कड़ी सुरक्षा लागू है। कुछ स्थानों पर ढील जरूर दी गई है।

मस्जिदों में भी जुमे की नमाज अदा की गई

प्रशासन ने शुक्रवार को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक बाजार खोलने के निर्देश दिए थे। कल मस्जिदों में भी जुमे की नमाज अदा की गई। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी कश्मीरी को परेशानी न हो।

ईद के लिए सभी जिलों में टीमें तैनात

प्रशासन ने कहा- ईद के लिए जरूरी समान मुहैया कराया जाएगा। सभी जिलों में टीमों की तैनाती की गई है। लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका ख्याल रखा जाएगा। राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी कहा था कि कश्मीर में ईद शानदार तरीके से मनाई जाएगी। यहां हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं।

Next Story