Archived

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में LoC पर पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, सेना का कैप्टन घायल

Vikas Kumar
17 Jan 2018 12:01 PM IST
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में LoC पर पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, सेना का कैप्टन घायल
x
भारतीय जवानों की कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में LoC पर फिर सीजफायर तोड़ा है। पाक ने भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की जिसमें सेना का एक कैप्टन घायल हो गया

श्रीनगर : भारतीय जवानों की कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में LoC पर फिर सीजफायर तोड़ा है। पाकिस्तान ने भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की जिसमें सेना का एक कैप्टन घायल हो गया।

एक अधिकारी के अनुसार, पाकिस्तान की सेना ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तान ने शाम पुंछ के चाकन दा बाग इलाके में LOC पर गोलीबारी की। जवाब में भारतीय जवानों ने गोली चलाईं और देर रात तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी रही। उन्होंने बताया इसमें घायल सेना के कैप्टन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आपको बता दें एक दिन पहले ही पुंछ में भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की सेना के एक मेजर समेत सात जवान मारे गये थे और चार अन्य घायल हो गये थे। इससे पहले दिसंबर माह के 31 को पाक के सीजफायर उल्लंघन में सेना का एक जवान शहीद हो गया था।

Next Story