Archived

कश्मीर में PDP के पूर्व नेता गुलाम नबी पटेल की आतंकी हमले में मौत, 2 सुरक्षाकर्मी घायल

Vikas Kumar
25 April 2018 5:07 PM IST
कश्मीर में PDP के पूर्व नेता गुलाम नबी पटेल की आतंकी हमले में मौत, 2 सुरक्षाकर्मी घायल
x
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के पूर्व नेता गुलाम नबी पटेल का आंतकी हमले में मौत हो गई है। गुलाम नबी पटेल कांग्रेस पार्टी में भी लंबे समय से रहे हैं।

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के पूर्व नेता गुलाम नबी पटेल का आंतकी हमले में मौत हो गई है। गुलाम नबी पटेल कांग्रेस पार्टी में भी लंबे समय से रहे हैं।

खबर के अनुसार, पीडीपी नेता पर आतंकियों ने यादेर से पुलवामा आते वक्त हमला किया। हमले के बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन बुरी तरह जख्मी हो जाने की वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सका।

बताया जा रहा है पीडीपी नेता के साथ दो सुरक्षा अधिकारी भी हमले में घायल हुए हैं लेकिन उनकी स्थिति अभी स्थिर है। घटना के फौरन बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया और सुरक्षाबलों द्वारा हमलावरों को पकडऩे के लिए व्यापक तलाशी अभियान भी चलाया गया है।

यह घटना राजपुरा इलाके की है। वहीं आंतकी घायल जवानों के सर्विस राइफल छीन कर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस घटना स्थल की जांच कर रही है। घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है।

Next Story