
- Home
- /
- राज्य
- /
- जम्मू कश्मीर
- /
- वायुसेना के हमले के...
वायुसेना के हमले के बाद महबूबा मुफ़्ती ने किया यह सनसनीखेज ट्विट

जब पूरा देश पाकिस्तान पर किये गये हमले में सेना और सरकार के साथ खड़ा था तब जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने सरकार के इस काम पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है. उन्होंने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के ब्यान विरोधावासी है.
महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद परस्पर विरोधी रिपोर्टें आ रही हैं. एफएस की आधिकारिक विज्ञप्ति में दावा किया गया है कि आतंकी प्रशिक्षण शिविरों पर बमबारी की गई, जबकि पाकिस्तान ने इस बात से इनकार किया और कहा कि विमानों को देखते ही घेरने की योजना बनाई तब तक विमान भाग गये. उनके विमानों को भारतीय सीमा रेखा के आसपास चार किलोमीटर के दायरे में देखा गया. उसके बाद पाक ने उसी समय यह जानकारी अपने ट्विटर हेडिल से मय फोटो शेयर की है.
Post pre dawn strikes carried out by IAF, conflicting reports coming in. Official communique by FS claims that terror training camps were bombed while Pak denied this & said that the planes made a hasty retreat after being spotted. Hope objective of both sides has been served.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) February 26, 2019
महबूबा मुफ़्ती ने कहा है कि चूंकि पाक ने दावा किया है कि भारतीय वायुसेना द्वारा एलओसी का उल्लंघन करने के बावजूद किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, उन्हें आगे बढ़ने के लिए एक सामंजस्यपूर्ण रुख अपनाना चाहिए या फिर, पहले से ही अस्थिर स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाएगी और हमेशा की तरह कश्मीरी ही इसका सबसे बड़ा नुकसान झेलेंगे. यह बात उन्होंने ट्विट करके कही है.
Since Pak has claimed that no casualties were reported despite IAF violating LoC ,they should adopt a reconciliatory stand as opposed to further escalation. Or else, an already volatile situation will spiral out of control and as usual Kashmiris will be the biggest casualties.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) February 26, 2019
बता दें कि सीएम महबूबा ने सोमवार को भी एक ट्विट कर कहा था कि आग से मत खेलो. अनुच्छेद -35 A के साथ कोई छेड़छाड़ न करें. अन्यथा आप देखेंगे कि आपने 1947 में क्या नहीं देखा है, अगर यह बदलाब हुआ है तो मुझे नहीं पता कि जम्मू-कश्मीर के लोग कौन से झंडे को तिरंगे के बजाय लोग उठा लेंगे. यह कहाँ मुश्किल भरा काम होगा.
वहीँ पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता ने सवेरे पांच बजकर तेईस मिनट पर कहा है कि भारतीय वायु सेना ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान वायु सेना ने तुरंत जबाब दिया है और भारतीय विमान वापस चले गए है. ठीक उसके सात बजकर छह मिनट उन्होंने कहा है कि मुज़फ़्फ़राबाद सेक्टर से भारतीय विमानों की घुसपैठ की गई है.उसके बाद पाकिस्तान वायु सेना से समय पर और प्रभावी प्रतिक्रिया का सामना करते हुए जल्दबाजी में कुछ पेलोड था जो बचते समय बालाकोट के पास गिर गया. जिसमें कोई हताहत या नुकसान नहीं हुआ है. उसके कुछ देर बाद उनके द्वारा कुछ तस्वीरें भी जारी की गई है. उसके बाद उन्होंने दस बजे कहा कि J & K के भीतर मुज़फ़्फ़राबाद सेक्टर में LOC के पार भारतीय वायुयानों की घुसपैठ 3-4 मील की दूरी पर की गई थी. कोई इंफ्रास्ट्रक्चर हिट नहीं हुआ, कोई हताहत नहीं हुआ है.
इस सबके बाद सीएम महबूबा मुफ़्ती ने अपनी बात कही है.




