
Archived
सरकार हटते ही जम्मू कश्मीर के डीजीपी ने बदले छह डीएसपी
शिव कुमार मिश्र
19 Jun 2018 6:52 PM IST

x
जम्मू कश्मीर में सरकार हटते ही पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने छह डीएसपी का तबादला कर दिया. उनहोंने कहा है की यह ट्रांसफर प्रदेश की कानून व्यवस्था सुद्र्ण और जनहित को देखते हुए किये जा रहे है. लेकिन सरकार हटाने के महज कुछ घंटों में बड़े फेरबदल की आशंका लोगों को हैरान कर रही है. कल तक यही डीजीपी और यही अधिकारी सुरक्षा प्रदान कर रहे थे.
देखिये कौन कौन अधिकारी हटाए
Next Story




