जम्मू कश्मीर

आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में हुआ पहला चुनाव का ऐलान, 24 को होगी BDC इलेक्शन

Special Coverage News
29 Sept 2019 7:12 PM IST
आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में हुआ पहला चुनाव का ऐलान, 24 को होगी BDC इलेक्शन
x
चुनाव आयोग ने पहला ब्लॉकस्तरीय चुनाव का ऐलान किया है.

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल-370 हटने के बाद चुनाव आयोग ने पहला ब्लॉकस्तरीय चुनाव का ऐलान किया है. चुनाव को लेकर श्रीनगर में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की गई है. बताया जा रहा है कि इस चुनाव के बाद आयोग राज्य में विधानसभा चुनाव का भी ऐलान कर सकता है.

श्रीनगर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने कहा, 24 अक्टूबर को खंड विकास परिषद चुनाव होगा. उन्होंने कहा, राज्य में 316 ब्लॉक में से 310 ब्लॉकों में 24 अक्टूबर को बीडीसी (BDC) चुनाव होगा. 24 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन दोपहर 3 बजे वोटों की गिनती भी शुरू हो जाएगी. इसे लेकर सारी तैयारी कर ली है.



Next Story