Archived

बड़गाम मुठभेड़: भारतीय जवानों को मिली बड़ी सफलता, 5 आतंकी हुए ढ़ेर, ऑपरेशन जारी

आनंद शुक्ल
30 Nov 2017 1:54 PM IST
बड़गाम मुठभेड़: भारतीय जवानों को मिली बड़ी सफलता, 5 आतंकी हुए ढ़ेर, ऑपरेशन जारी
x
45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पाखेरपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर आज सुबह सुरक्षा बलों ने घेराव किया और तलाशी अभियान चलाया।

जम्मू: मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के पाखेरपोरा में आज सुबह से सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यहां से करीब 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पाखेरपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर आज सुबह सुरक्षा बलों ने घेराव किया और तलाशी अभियान चलाया। बडगाम में सेना ने चार आतंकियों को मार गिराया है। वहीं सोपेार में भी सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। अब तक कुछ पांच आतंकी सेना ने मार गिराए हैं।

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई के बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी पक्ष में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इससे अलग एक मुठभेड़ सोपोर में भी जारी है। बडगाम में बताया जा रहस है कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने सुरक्षाबलों की सर्च एंड पेट्रोल पार्टी पर हमला बोला था। एक आधिकारिक प्रवक्ता की ओर से जानकारी दी गई है कि आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच बडगाम के फुत्लीपोरा और पाखरपोरा में फायरिंग जारी है। पुलिस अधिकारी की कहना है कि इस इलाके में आतंकी अभी मौजूद हैं।
सेना के एक अधिकारी की ओर से सोपोर एनकाउंटर पर जानकारी दी गई है कि 22 राष्ट्रीय राइफल्स और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने सागीपोरा के जंगलों में सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया था। सेना को यहां पर कुछ आतंकियों के दाखिल होने के इनपुट मिले थे। इसके बाद एक ज्वॉइन्ट टीम ने कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू किया।
हालांकि घेराबंदी में फंसे आतंकियों की सही संख्या की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन इनकी तादाद तीन से चार बताई जा रही है। संबधित अधिकारियों ने बताया कि यह सभी आतंकी जैश व लश्कर से ही संबधित हैं और इनमें दो विदेशी है जबकि एक स्थानीय आतंकी जिला पुलवामा के ठोकरपोरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। मुठभेड़ आज सुबह करीब सात बजे उस समय शुरु हुई, जब गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरु किया। अस्सदुल्ला नामक स्थानीय ग्रामीण के मकान के पास जैस ही जवान पहुंचे, मकान के भीतर छिपे आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी।
जवानों ने भी अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर किया। इसके बाद वहां मुठभेड़ शुरु हो गई। यहां यह बताना असंगत नहीं होगा कि फुटलीपोरा, जिला बडगाम के चरार-ए-शरीफ कस्बे के पास ही है। इस इलाके में बीते दो माह से जैश ए मोहम्मद और लश्कर के विदेशी आतंकियों की गतिविधियां लगातार देखी जा रही थी।

Next Story