जम्मू कश्मीर

एसएसपी श्रीनगर ने शहीद जवान अरशद खान के बेटे को गोद में उठाया तो फफक फफक कर रो पड़े

Special Coverage News
17 Jun 2019 10:13 PM IST
एसएसपी श्रीनगर ने शहीद  जवान अरशद खान के बेटे को गोद में उठाया तो फफक फफक कर रो पड़े
x

अनंतनाग, जम्मू और कश्मीर: जम्मू और कश्मीर 17 जून : एसएसपी श्रीनगर डॉ एम हसीब मुगल ने सोमवार को अनंतनाग में आतंकी हमले के दौरान शहीद एसएचओ अनंतनाग अरशद खान के सलामी कार्यक्रम के दौरान उनके बेटे को अपनी आगोश में ले लिया। इसके बाद वो फफक फफक कर रोने लगे।

खान 12 जून को अनंतनाग आतंकी हमले में घायल हो गया था और रविवार को उनका इलाज के दौरान अस्पताल में निधन हो गया था। चालीस साल के खान को उनकी हालत बिगड़ने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में ले जाया गया था लेकिन यहां डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके।

जम्मू-कश्मीर अनंतनाग जिले में बुधवार को आतंकवादियों द्वारा उनकी गश्ती दल पर हमला किए जाने पर सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए और तीन अन्य घायल हो गए।

आतंकवादियों ने बुधवार को अपराह्न करीब 4:50 बजे अनंतनाग के केपी रोड पर गोलीबारी की। शहीद होने वालों में एएसआई रमेश कुमार (झज्जर, हरियाणा), एएसआई निरोद सरमा (नलबाड़ी, असम), सीटी सतेंद्र कुमार (मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश), सीटी महेश कुमार कुशवाहा (गाजीपुर, उत्तर प्रदेश) और सीटी संदीप यादव (देवास) मध्य प्रदेश) शामिल है।

Next Story