
Archived
LIVE: जम्मू में सुंजवान मिलिट्री कैंप पर आतंकी हमले दो जवान शहीद, 4 घायल
Arun Mishra
10 Feb 2018 12:32 PM IST

x
मिलिट्री कैंप में घुसे आतंकियों ने सुबह 4.55 बजे से ग्रेनेड फेंकने और गोली चलानी शुरू कर दी थी
जम्मू : जम्मू-पठानकोट मार्ग पर सुंजुवान में शनिवार तड़के आतंकियों ने सेना के कैंप पर हमला किया। इस दौरान सेना के 2 जवान शहीद हो गए जबकि 4 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। हमला तीन से पांच आतंकियों ने अंजाम दिया, जो कैंप के अंदर छिपे हुए हैं।
इससे पहले एक हवलदार और उनकी बेटी समेत तीन लोगों के घायल होने की खबर आई थी। सेना ने आतंकियों को घेर लिया है। अब आखिरी ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस सर्च ऑपरेशन में भी जुटी है। ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
#UPDATE on #Sunjwan Army Camp terror attack: A total of 2 Army personnel have lost their lives, 4 others, including daughter of a personnel, injured. Operation continues. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) February 10, 2018
जाली काट कर जम्मू-पठानकोट हाईवे पर स्थित इस कैंप में घुसे आतंकियों ने सुबह 4.55 बजे से ग्रेनेड फेंकने और गोली चलानी शुरू कर दी थी। जिसका सेना ने मुंहतोड़ जवाब भी दे रही है। जानकारी के मुताबिक, 3-4 आतंकी कैंप के एक क्वार्टर में घुस आए है। आतंकियों की संख्या के बारे में अभी पुष्टि नहीं की गई है। गृह मंत्रालय इस हमले पर पूरी नजर रखे हुए हैं। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के डीजीपी से इस बारे में फोन से बात भी की है।
आर्मी चीफ ने की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से बात
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को हमले की पूरी जानकारी दी है। इससे पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर के डीजीपी से बातकर हमले की जानकारी ली है। गृह मंत्रालय घटना पर नज़र बनाये हुआ है और प्रशासन से संपर्क में है।
Next Story




