Archived

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला, दो पुलिसकर्मी घायल

Vikas Kumar
12 April 2018 12:33 PM IST
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला, दो पुलिसकर्मी घायल
x
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एक बार फिर आतंकियों ने पुलिस स्‍टेशन को अपना निशाना बनाया है। आतंकियों ने गुरुवार को पुलिस स्‍टेशन पर ग्रेनेड से हमला कर दिया

पुलवामा : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एक बार फिर आतंकियों ने पुलिस स्‍टेशन को अपना निशाना बनाया है। आतंकियों ने गुरुवार को पुलिस स्‍टेशन पर ग्रेनेड से हमला कर दिया, जिसमें दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

जम्मू कश्‍मीर के पुलवामा में हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। आतंकी आए दिन पुलिस स्‍टेशन को अपना निशाना बना रहे हैं।

बताया जा रहा है घायल पुलिसकर्मी को पास के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन और तेजकर दिया है। आतंकियों की तलाश जारी है।

आपको बता दें इससे पहले पिछले हफ्ते 6 अप्रैल को पुलवामा सेक्टर के कंगन गांव में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया था। मारे गए आतंकी की पहचान मुसाविर वानी के रूप में हुई थी।

Next Story