Archived

श्रीनगर : आतंकी हमले में राइजिंग कश्मीर अखबार के संपादक शुजात बुखारी की मौत, रो पड़ीं CM महबूबा

Arun Mishra
14 Jun 2018 7:52 PM IST
श्रीनगर : आतंकी हमले में राइजिंग कश्मीर अखबार के संपादक शुजात बुखारी की मौत, रो पड़ीं CM महबूबा
x
Shujaat Bukhari shot dead by terrorists. (File Photo)
हमले में अख़बार के संपादक और और उनके पीएसओ की भी मौत हो गई है..

जम्मू : जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर आ रही है। श्रीनगर में आतंकियों ने राइजिंग कश्मीर अखबार के संपादक शुजात बुखारी पर हमला किया है। शुजात बुखारी पर ये हमला श्रीनगर शहर की प्रेस कॉलोनी में हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिल रही जानकारी के मुताबिक आतंकी हमले में शुजात बुखारी और उनके पीएसओ की मौत हो गयी है।


पत्रकार की मौत के बाद जम्‍मू-कश्‍मीर की मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती अस्पताल पहुंची और मीडिया से बात करते हुए रो पड़ीं। मुफ्ती और पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुला ने जम्मू-कश्मीर के जाने-माने पत्रकार बुखारी की मौत पर शोक व्‍यक्‍त किया है। इन दोनों के अलावा देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के अलावा पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी समेत अन्‍य बड़ी राजनीति हस्तियों ने भी इस आतंकी हमले की निंदा की है।

महबूबा मुफ्ती ने ट्वीटर पर लिखा, 'शुजात बुखारी की आकस्मिक मौत से हैरान और दुखी हूं। यह ईद से पहले आतंकियों की घिनौनी हरकत है।



कौन हैं शुजात बुखारी

शुजात बुखारी श्रीनगर के जाने-माने पत्रकार हैं। राइजिंग कश्मीर का संपादन करने से पहले वो 15 सालों तक द हिंदू के ब्यूरो चीफ रहे। वो कश्मीरी और उर्दू में भी लेखन करते हैं। शुजात बुखारी अदबी मरकज अध्यक्ष भी हैं जो घाटी में सबसे बड़ा साहित्यिक सांस्कृतिक संगठन माना जाता है।

रमज़ान के मद्देनजर कश्मीर में अभी किसी भी तरह के सैन्य ऑपरेशन पर रोक है। कश्मीर ने सेना का ऑपरेशन ऑलआउट फिर से शुरू करने को लेकर गुरुवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर पर अहम बैठक हुई। हालांकि सीजफायर पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।

Next Story